Javed Akhtar को धर्मनिरपेक्षता के लिए मिला Richard Dawkins Award, पत्नी ने दी बधाई | वनइंडिया हिंदी

2020-06-08 618

Javed Akhtar becomes first Indian to Wins Richard Dawkins Award. Poet, lyricist and writer Javed Akhtar has become the first Indian to receive the prestigious Richard Dawkins Award for 2020 for critical thinking, holding religious dogma upto scrutiny, advancing human progress and humanist values.

मशहूर गीतकार जावेद अख्तर को रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। इस बात की जानकारी उनकी पत्नी और अभिनेत्री शबाना आजमी ने ट्वीट कर दी है। वो इस अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार को पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। पुरस्कार मिलने की घोषणा के बाद से ही बॉलीवुड स्टार्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। जावेद अख्तर को ये पुरस्कार उनकी तार्किक सोच और मानवतावादी मूल्यों को आगे बढ़ाने को लेकर दिया गया है।

#JavedAkhtar #RichardDawkinsAward #ShabanaAzmi